कुशीनगर :: पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, गए जेल

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र वंशी गौंड साकिन सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 383/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वारंटियो की गिरफ्तारी-(कुल- 04)..... थाना हाटा :::::.... थाना हाटा पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तों 1. जितेन्द्र गुप्ता पुत्र लल्लन साकिन गोपलापुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 320/18 धारा 128 सीआरपीसी, 2.अकलू पुत्र मिठ्ठु साकिन ढ़ाढ़ा मिश्र थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 105/11 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 3. सीताराम पुत्र रामप्रीत साकिन ढ़ाढ़ा मिश्र थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 95/06 धारा 307,323,504,506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।थाना कप्तानगंज ::::...... थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी अभियुक्त रामनिवास पुत्र कैलाश साकिन खबराभार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही ::::.... जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 23 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही एक नजर में ::::... 1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – कुल वाहन-37, शमन शुल्क-15400/-, 2- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-01,अभि0-01, बरामदगी- कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब , 3- आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-मु0-2,अभि0-02,बरामदगी-एक अदद पिस्टल मय दो अदद कारतूस 7.65 MM व एक अदद चाकू, 4- वारंटीयों की गिरफ्तारी-(04)। 5- 107/116 सीआरपीसी में कार्यवाही-(मु0-24, व्यक्ति-64), 6- वांछितों की गिरफ्तारी-(01)।