कुशीनगर :: सप्ताहिक बन्दी का डीएम ने पड़रौना, हाटा, कसया सहित टाऊन एरियों का जारी किया रोस्टर

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह के द्वार नगर पालिका परिषद पड़रौना, हाटा, कसया एवं टाउन एरिया सेवरही, रामकोला, कप्तानगंज, राजा बाजार खड्डा जनपद कुशीनगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2020 में साप्ताहिक बन्दी हेतु दिवस तय कर दी गयी है।
डॉ0 सिंह ने रविवार को नगरपालिका परिषद, पड़रौना, एवं टाउन एरिया सेवरही में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई हेयर डेªसर कंटिग सैलून, हेयर डेªसर की दुकानों को छोड़कर) एवं दिन बुधवार को नगर पालिका परिषद कसया, कुशीनगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई हेयर डेसर कंटिग सैलून, हेयर डेसर की दुकानों को छोड़कर) तथा दिन शनिवार को नगर पालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला एवं राजाबाजार खड्डा में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) एवं दिन सोमवार को टाउन एरिया कप्तानगंज कप्तानगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) तथा दिन शनिवार को नगर पालिका पड़रौना, कसया एवं हाटा तथा टाउन एरिया सेवरही, कप्तानगंज, खड्ड रामकोला में स्थित समस्त नाई हेयर ड्रेसर कंटिग सैलून हेयर तथा दिन रविवार को टाउन एरिया कसया हाटा, खड्डा, कप्तानगंज, रामकोला में स्थित समस्त हाउसिंग लीजिग तथ फाइनेस प्रतिष्ठानो की साप्ताहिक बन्दी रहेगी। उन्होने कहा कि वर्णित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जैसे भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, मिठाई, दूध आदि की दुकानों पर सप्ताहिक बन्दी का प्राविधान लागू नही होते हैं।