कुशीनगर :: युवाओंं को किया गया कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी, पडरौना/कुशीनगर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विकासखंड हाटा के डुमरी स्वगी पट्टी ग्राम पंचायत मे ब्लॉक स्तरीय पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधनाचार्य व्दारिका नाथ पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि जिला युवा समन्वयक श्री सचिन कुमार लेखाकार त्रिलोकीनाथ तिवारी व राजाराम भारती रहे। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अर्जुन कुमार,अनिल कुमार तथा साधना सिद्धार्थ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त युवा मण्डल के सभी सदस्यगण शामिल रहे।
वहीं नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के द्वारा दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता विशुनपुरा ब्लाक के नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर में कराया गया जिसके आयोजक प्रदीप कुशवाहा के दिशा निर्देस में कार्यक्रम हुआ जिसमें वालीबॉल के खेल में हिरनही विजेता रही तथा उपविजेता चीलगोडा रहा तथा कबड्डी में मंसाछापर विजेता रहा तथा उपविजेता खेसीया रहा 100मी के दौड़ में प्रथम स्थान परवेज आलम दितियस्थान दीपक गुप्ता तृतीय स्थान अनुज यादव 200मी दौड़ में प्रथम दुर्गेश यादव दितिय.रामनिवास यादव तृतीय .अरविंद यादव 400 मी दौड़ में प्रथम दुर्गेश यादव, दितिय रामनिवास यादव, तृतीय मोहन चौहान रहें। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति लाचिदेवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव रहें। जिनके द्वारा बच्चो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया।


अतिथि के रूप में बच्चो को मनोबल बढ़ाने के लिए अंशुमान बांक स्काउट गाईड के विनोद श्रीवास्तव, भारती यादव, गोलू जी मुन्ना चौबे व नेहरू युवा केंद्र के डीवाईसी सचिन कुमार बच्चो को नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम के बारे में बताए साथ में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मंजू यादव, तारकेश्वर सिंह, पूनम जयसवाल, मुकेश रंजन मौर्य रेफरी रहें व अजय कुशवाहा, शमशुल अंसारी व सहयोगी रहें।


श्री यादव नें बताया की आगे बढ़ने के लिए हमेशा खेल कूद या किसी भी कार्यक्रम में भाग लेते रहना चहिए क्योकि यह एक ऐसा मंच होता है जिसके मध्यम से जल्द ही आप अपना मंजिल पा सकते है तथा सिद्धार्थ कुशवाहा जी के द्वारा बताया गया की पढाई के साथ ही साथ खेल कूद  भी करतें रहना चहिए जिससे आप के अंदर नई ऊर्जा का भी विकास होता रहें मंच का संचालन कार्यक्रम आयोजक प्रदीप कुशवाहा के द्वारा किया गया तथा बताया गया की नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से हर ग्राम सभा में एक युवा मंडल का निर्माण किया जाता है जो युवा मंडल सक्रिय होता है उस युवा मंडल को खेल सामग्री दिया जाता है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में