मोतिहारी :: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एवम् जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एवम् जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के सुचारू आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त दोनों अभियानों के प्रचार प्रसार में मीडिया प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की गई है।


जिला पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं अन्य उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है। सार्वजनिक जल निकाय, जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना, जीर्णोद्धार जल जीवन हरियाली अभियान के मुख्य उद्देश्य में से एक है। उक्त लक्ष्य को 31 दिसंबर 2019 से पूर्व प्राप्त किया जाना है। तदनुसार मोतीझील एवम् अन्य सार्वजनिक, सर्वेक्षित जल निकाय को अतिक्रमण मुक्त, जीर्णोद्धार हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उक्त अभियान के तहत विगत दिनों मोतीझील में अतिक्रमित अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया है साथ ही जिला प्रशाशन द्वारा पूर्व से चिन्हित कुल 158 व्यक्तियों को मोतीझील में अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध संरचना को प्रशाशन द्वारा नियत समय सीमा के भीतर नहीं हटाए जाने की स्थिति में जिला प्रशासन करी कारवाई को बाध्य होगा एवम् इसके लिए सम्बन्धित व्यक्ति जिम्मेवार होंगे।मोतीझील में निर्मित अवैध संरचना को यदि जिला प्रशाशन द्वारा हटाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को इस पर होने वाले व्यय को वहन करना होगा। अत: व्यक्तियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे नियत समय सीमा के भीतर मोतीझील में अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली कर देंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन से पूर्व जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, मानव श्रृंखला आयोजन पर विचार विमर्श हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में राजनीतिक दल प्रतिनिधियों को क्रियान्वित सरकारी भूमि, मोतीझील अतिक्रमण मुक्ति अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित मोतीझील, सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्ति अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की है एवम् क्रियान्वित अभियान को जन हित में अनिवार्य बताया है।