पटना :: साइबर सेल ने शुरू की युवती से गैंगरेप के वायरल वीडियो की जांच

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी,बिहार, पटना। पुलिस ने एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना से जुड़े वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल सामूहिक दुष्कर्म के इस कथित वीडियो की पड़ताल कर रहा है। गैंगरेप के इस वायरल वीडियो में पहाड़ के पीछे 5 युवकों की हरकतें कैद हैं। सूत्रों के मुताबिक गोपनीय तरीके से इस वीडियो की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले बिहार में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी लेकिन इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई और ये केस दब गया। जिसके बाद गैंगरेप के इस वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के चेंबूर के रहने वाले एक युवक को ये वीडियो उसके दोस्तों से मिला। युवक को जब पता चला कि गैंगरेप का ये कथित वीडियो बिहार से जुड़ा हुआ है, तब युवक ने इस वीडियो को पटना साइबर सेल को भेज दिया। साइबर सेल ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गैंगरेप के इस वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि 'ये मामला पुराना हो सकता है, क्योंकि हाल के दिन में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। पूरी जांच में बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image