डेेेस्क, कुशीनगर केसरी, रांची, झारखंड। बिती रात प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जेएच 019 बी 6442 ट्रक बालूमाथ से रांची की ओर जा रहा है जिस पर अवैध कोयला लदा हुवा था जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए ट्रक को पकड़ा जिस पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। गाड़ी को जप्त कर लिया गया है अंधेरे का लाभ पाकर ड्राइवर फरार हो गया।
जिस पर कांड दर्ज किया जा रहा है विशेष छानबीन में पता चला है कि ट्रक का ड्राइवर मुकेश यादव जो डेम्बो झावर का रहने वाला है तथा मालिक सुरेश यादव जो बाकी का रहने वाला है विगत माह में बालूमाथ पुलिस ने दर्जनों गाड़ी अवैध कोयला सहित पकड़ा जो कि एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है।