रक्सौल :: रेलवे स्टेशन पर लगेगा डिजिटल म्यूजियम, कवायद हुई शुरू

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, रक्सौल। ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रक्सौल रेलवे स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम लगेगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड ने भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित होने के कारण इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम को पत्र लिखा है। पत्र के आलोक में सीनियर डीसीएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इसको लेकर स्टेशन के बाहर पार्क के पास भूमि का चयन कर लिया गया है। यह म्यूजियम 32 सौ वर्ग मीटर में बनेगा। जिसका ऑपरेटिग चयनित एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने म्यूजियम लगाने की जिम्मेवारी रेल टेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, कोलकाता को सौंपी है। इस स्टेशन से होकर लगभग पांच से छह हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते है। जिसे करीब दो लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है। इस स्टेशन से नेपाल आने-जाने के लिए हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। रेलवे बोर्ड के इस कदम से लोग उत्साहित हैं।


स्टेशन पर लगेगा म्यूजियम रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि डिजिटल म्यूजियम केवल ए वन और ए ग्रेड दर्जा प्राप्त स्टेशनों पर ही लगाया जाएगा। समस्तीपुर मंडल में पहले रक्सौल के बाद ही अन्य स्टेशनों पर लगाया जाएगा। इनमें बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशन शामिल है। स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम के लग जाने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की जानकारियां ले सकेंगे। स्क्रीन पर स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं, चंपारण की क्षेत्रीय संस्कृति, आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों की जीवनी, भारतीय रेलवे स्टेशनों सहित अन्य जगहों के संबंध में जानकारी ले सकेंगे। वहीं ट्रेन के विलंब होने पर यात्री डिजिटल म्यूजियम के सहारे अपना बहुमूल्य समय बिता सकेंगे। वहीं वाणिज्य निरीक्षक रक्सौल वरूण कुमार सिंह नेे बताया है कि भूमि का चयन कर लिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट मंडल को भेज दी जाएगी।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image