विजय कुमार शर्मा, बगहा प.च. बिहार(११ जनवरी)। केंद्र सरकार के द्वारा एनआरसी व सीएए लागू किये जाने के विरुद्ध में राजद ने एक दिवसीय धरना प्रखण्ड कार्यालय पर दिया। राजद के सुगौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार पलटू की सरकार है, डबल इंजन की सरकार है, दलबदलू की सरकार है नीतीश की सरकार। नीतीश कुमार को कुर्सी प्यारी है ओ कुर्सी के लिए कहीं भी जा सकते हैं। केंद्र सरकार किसी की बात नहीं चलने देगी।
धरने को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए इस काला कानून के कारण बहुत लोग परेशान होंगे।जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं ओ कहाँ से अपना खतियान देंगे, नरेंद्र मोदी ने कहा कि पन्द्रह लाख गरीबों के खाते में जाएगा लेकिन आज तक किसी के खाते में नहीं गया। कांग्रेस की सरकार में तेल सस्ता था आज इस सरकार में तेल सहित सभी चीजें महंगी हो गई है लेकिन इस ओर ध्यान न देकर सिर्फ देश को बांटने पर यह सरकार तूल गई है। शराब तो बन्द है लेकिन आज भी यह चलन है। कब यह बन्द होगा, बन्द कर के पूर्ण बन्द न किया गया है बल्कि और महंगा कर दिया गया है। अपराध बढ़ती जा रही है, आए दिन हत्याएं , लूट छिन झपट हो रही है।
वहीं राजद नेता सह प्रमुख पति प्रेम यादव ने कहा कि यह सरकार यह कानून लगा कर देश को तहस नहस कर रही है यह सरकार देश को आबाद नहीं बर्बाद करने पर तुली है लेकिन इस सरकार को 2020 में जनता भगा कर छोड़ेगी। सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मो मूसा ने की वहीं संचालन राजद प्रखण्ड युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने की। इस सम्बंध में राजद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर कलाम मुखिया, राजेश यादव, नवल पंडित, इजहार हुसैन, रमेश प्रसाद, नागेंद्र कुशवाहा, इरफान आलम, मो कमरुद्दीन, नसीबुल हक और जयलाल राम सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेे।