विजय कुमार शर्मा, रामगढ़वा/बगहा प.च. बिहार।रामगढ़वा प्रखण्ड के पलनवा थाना क्षेत्र के बस्टी सेमरा गाँव निवासी अमीर हसन ख़ाँ के घर में अचानक आग लगने से मवेशी सहित लाखों के सामान जल कर राख हो गई।
पीड़ित अमीर हसन ने बताया कि शुक्रवार देर रात मेरे घर में अचानक आग लग गई। जब तक हमलोग कुछ समझ पाते कि आग इतनी भयावह हो गई कि सभी सामान जल कर राख हो गए। जिसमें एक भैंस दो बकरी और फर्नीचर सामान सहित शादी में देने के लिए रखे सभी सामान जल गए। अमीर हसन ने बताया कि बिजली के तार गलने से आग लगी है। इस सम्बंध में राजद के रामगढ़वा प्रखण्ड युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सरकारी सहायता हेतु अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी द्वारा जाँच करा कर सहायता राशि पीड़ित को उपलब्ध कराई जाएगी।