बगहा(प.चं.) :: टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट ने नव प्रशिक्षित शिक्षकों को मूल वेतन के समस्थानिक इंडेक्स का लाभ देने हेतु DEO कार्यालय को दिया ज्ञापन

विजय कुमार शर्मा, बगहा(प.चं.) बिहार। जिले के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में इंडेक्स 3 की बाध्यता को हटाते हुए उन्हें प्राप्त मूल वेतन के समस्थानिक इंडेक्स में लागू लेवल के अनुरुप लाभ देने हेतु टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, टीएसयूएनएसएस, गोप गुट पश्चिम चम्पारण ने जिला महासचिव राजेश कुमार राय के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों को लाभ देने की माँग किया है। उक्त बातें संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत' ने कहा और बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत पत्र 2768 दिनांक 12/10/2019 के आलोक में नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया गया है। उक्त पत्र में इंडेक्स 3 से अधिक नही होने की बाध्यता से शिक्षकों को पूर्व में प्राप्त वेतन वृद्धि एवं इंडेक्स का ह्रास हो रहा है। 


वहीं महासचिव राजेश कुमार राय ने कहा कि उपसचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक 2153 दिनांक 05/09/2017 एवं पत्रांक 1900 दिनांक 04/10/2019 में जारी प्रावधानों के आलोक में इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि एवं इंडेक्स को लागू करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है जबकि DEO पश्चिम चम्पारण कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र से शिक्षकों को इंडेक्स का नुकसान हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला संयोजक सोहन लाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य औरंगजेब रजा, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी एवं हृदय नारायण सिंह आदि ने माँग किया कि इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त करने एवं D.EL.ED (रेगुलर), ODL एवं NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में प्राप्त इंडेक्स के समस्थानिक इंडेक्स में ही लागू लेवल का लाभ देने हेतु पत्र निर्गत किया जाय।