शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नप सभापति गरिमा सिकारिया ने शुक्रवार को मझौलिया अंचल के मोती लाल उच्च विद्यालय में एकल अभियान के तहत बाल मेला एवं मंच सम्मान कार्यक्रम का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया एवं भारतीय किसान संघ (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष उपाध्याय के कर कमलो से दीप प्रज्वलन हुआ।इस मौके पर सभपति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा की केवल सामाजिक सहयोग से देशभर के 65 हजार गांवों में एक लाख से अधिक एकल अभियान विद्यालय चल रहे हैं। जहां 26 लाख से अधिक अभिवंचित व आदिवासी परिवारों के बच्चे निःशुल्क प्रारम्भिक शिक्षा नियमित पाने लगे हैं। धनबाद के टुंडी नामक गांव से 1986 में पहले एकल विद्यालय की शुरुआत से अब तक एक लाख से अधिक स्कूलों का संचालित होने वाली उपलब्धि अत्यंत सुखद व गौरवशाली है। आज सुदूरवर्ती व पिछड़े गांव में समाज के पिछड़े व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिये शिक्षा के इस मंदिर के कार्यक्रम में मैं खुद को आज गौरवान्वित महसूस कर रहीं हूं। फाउंडेशन के पदाधिकारीगण से मेरा आग्रह होगा कि मझौलिया के और ऐसे गांवों की पहचान करके ऐसे एकल विद्यालय और खोले जांय। ऐसे अवसर पर मैं अपनी सहभागिता देकर खुद को भाग्यशाली समझूंगी। एकल अभियान के अंचल अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सचिव राजन सिंह, कोषाध्यक्ष बुधन चौधरी साथ ही अंचल बेतिया के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने अपनी सहभागिता दिया I बेतिया एवं मझौलिया के 30-30 विद्यालय के बच्चे एवं आचार्य शामिल हुए I एकल अभियान के कुल 60 विद्यालय बेतिया एवं मझौलिया में चल रहे हैं, जो विश्व हिन्दू परिषद् की सेवा प्रतिकल्प हैं I
बेतिया(प.च.) :: 65 लाख से अधिक अभिवंचित व आदिवासी बच्चों की शिक्षा दान का एकल विद्यालय फाउंडेशन ने बनाया इतिहास : गरिमा