बेतिया(प.च.) :: पोक्सो एक्ट में दुष्कर्मी को मिला 10 वर्ष के कारावास की सजा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में एक केस की सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश, दिग्विजय कुमार ने पॉक्सो एक्ट के तहत एक अपराधी को जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सिकंदर पटेल को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है ,साथ ही ₹30 हजार का जुर्माना भी लगाया है।स्पेशल पीपी वेद प्रकाश दुबे ने बताया कि पीड़िता अपने गांव से दक्षिण सरेह में शौच करने के लिए गई थी, वही अपराधी पूर्व से घात लगाए हुए था। इसके बाद वह पीड़िता को देखते ही उसने उसे पकड़ कर बगल के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करके रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद बेतिया व्यवहार न्यायालय में केस की विचारण के बाद न्यायालय ने यह सजा सुनाई है। महिलाओं के साथ खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरेह व खेत में जाने वाली महिलाओं के साथ इस तरह के व्यवहार करना मानवता का घोर उल्लंघन है ,इससे महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगी ,इस पर पुलिस प्रशासन को चाहिए के इस तरह के घृणित कार्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि इस घटना की पुनरावृत्ति किसी भी जगह पर नहीं हो सके।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन