बेतिया(प.चं.) :: एएनआरसी, सी ए ए, एनपीआर के विरुद्ध हुआ भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। एनआरसी, सी एए, एनपीआर के विरुद्ध मानव श्रृंखला का आयोजन में सभी विरोधी पार्टियों से संबंधित लोगों के द्वारा लाखों की संख्या में कुमार बाग से लेकर मझौलिया तक 40 से 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, इस मानव श्रृंखला में सभी धर्म - जाति,समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एन आर सी, सी ए ए और एनपीआर के विरुद्ध लाखों की संख्या में ,जिसमें पुरुष, महिला, बच्चे, बूढ़े ,जवान व सभी विरोधी दलों के नेता ,कार्यकर्ता, सदस्य ने भाग लिया।


इस मानव श्रृंखला में सभी लोगों ने कतार बद्ध होकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए मानव श्रृंखला में भाग लिया ,इस मानव श्रृंखला में सभी लोग एकजुट होकर एनआरसी, सी ए ए,और एनपीआर के विरुद्ध इस काले कानून को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार से मांग की है, और मानव श्रृंखला में खड़े सभी धर्म और जाति के लोगों ने एक स्वर होकर इस काले कानून को समाप्त होने तक अपने विरोध को जारी रखने का ऐलान किया, मानव श्रृंखला में खड़े हुए सभी धर्म, जाति के लोगों में पुरुष, महिला, बच्चे ,बूढ़े ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए काला कानून को खत्म करने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार से मांग की है, इन लोगों ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस सरकार नहीं लेती है तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा, इसके अलावा मानव श्रृंखला में पंक्ति बखूबी लोगों ने कहा कि काला कानून खत्म होने तक को मानव श्रृंखला का आयोजन एवं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।
दिनांक29 जनवरी 2020 को होने वाली भारत बंद के दौरान भी एन आर सी, सी ए ए ,और एन पी आर के विरुद्ध में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, मानव श्रृंखला भी बनाया जा सकता है, तथा भारत बंद में सभी धर्म, जाति, विरोधी पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता, सदस्य शामिल होंगे, इस भारत बंद में अल्पसंख्यक समाज के महिला-पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान भी शामिल होने की अपनी जिज्ञासा दिखाई है।