बेतिया(प.चं.) :: संदिग्ध परिस्थिति में बाल मजदूर की हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नाज़नी चौक को वार्ड नंबर 18 स्थित एक फास्ट फूड होटल में काम कर रहे बाल मजदूर के इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। घटना के बारे में पता चला है कि मृतक की पहचान ,शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय काशी चौधरी के पुत्र ,अजीत कुमार 11 वर्ष के रूप में की गई है।


बता दें कि बुधवार को इलाज के लिए इसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की मां के बयान पर कार्रवाई की जाएगी ,मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का जखम नहीं पाया गया है, मरने के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा, मृतक के बड़े भाई ,जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी, इस कारण उसका छोटा भाई नाज़नी चौक स्थित एक फास्ट फूड होटल में काम करता था ,खबर मिली के लड़के का सीढ़ी से गिरने से घायल हो गया था, सूचना पर मेडिकल कॉलेज में पहुंचे तो वहां देखा होटल मालिक वहां उसके भाई का इलाज करा रहा है ,सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, गोरखपुर मैं इलाज के लिए अस्पताल में जाने के रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image