शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए नगर विकास आवास विभाग के अपर सचिव, उप निदेशक ने संवाददाता को जानकारी दी है कि जिले के तीन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र प्राप्त हुआ है, इसके अंतर्गत , बेतिया, बगहा और नकटियागंज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को केंद्र प्रायोजित योजनाओं एनयूएलएम, अम रूट, एएसबीएम, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत समेकित क्षमता वर्धक प्रशिक्षण आगामी 20 और 21 जनवरी को दिल्ली में दिया जाएगा।
दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में नगर परिषद के सभापति तथा उपसभापति हिस्सा लेंगे, प्रतिनिधियों के आने-जाने व खाने-पीने का खर्चो , नगर परिषद के आंतरिक कोषांग से करना सुनिश्चित किया गया है।
प्रतिनिधियों को योजना की जानकारी व उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इन पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने नगर परिषद में उन सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को दृढ़ता पूर्वक लागू करने का आदेश भी प्राप्त है, जिससे नगर परिषद अंतर्गत होने वाले विकास के कार्यों में इन केंद्र प्रायोजित योजनाओं से शहर के लोगों को लाभान्वित किया जा सके।