कुशीनगर :: 71 वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर डीएम व एसपी ने ली परेड़ की सलामी

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। पूरे जनपद में उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस’ का पर्व , गैर सरकारी इमारतों को पूर्व संध्या पर प्रकाशमान किया गया। पुलिस लाइन में परेड का भव्य प्रदर्शन हुआ।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान का संकल्प दोहरवाया तथा भव्य परेड की सलामी ली व शांति का प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए।
सभी को गणतंत्र दिवसव की शुभकामनाएं देते जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने कहा कि भारतीय गणतंत्र देश के समस्त नागरिकों को सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है। संविधान में हमें स्वतंत्रता, समानता एवं बधुत्व तथा सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय प्रदान करता है। जिससे सभी को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलते है। हमें संविधान द्वारा दिये गये इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को निष्ठापूर्ण ढंग से निभाना होगा। कर्त्वव्य ही अधिकार की पहली सीढ़ी होती है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभप्रद योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की।
पुलिस लाइन ग्राउण्ड में जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी गयी और अपनी-अपनी झांकियां निकाली। इस अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया ,कार्यक्रम का संचालन मुजीबुल्लाह राही द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला जज ,नगर पालिका अध्यक्ष पड़रौना,सहित अन्य जन प्रतिनिधि व समस्त विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपनी पत्नी ममता सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर अपने संदेश में डीएम अनिल कुमार सिंह ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने लोगो का आहवान किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने का संकल्प ले। तत पश्चास्त बालिका सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई गई, तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा0 सिंह ने ममता सिंह के साथ वृक्षारोपण भी किया गया, तत्पश्चात जनपद के 25 स्वंत्रतता संग्राम सेनानी /उनके आश्रितों को शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, अभिहित अधिकारी मानिक चंद, जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह के आलावें तमाम पुलिस विभाग के लोगों को सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: बिजली बिल अब घर बैठे मोबाइल वैन के माध्यम से होगा जमा : सहायक विद्युत अभियंता
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
सोनभद्र :: पुलिस ने लॉकडाऊन का पालन कराने के लिए किया फ्लैग मार्च
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image