मिर्जापुर :: डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, विद्युत कनेक्शन, शौचालय के लिए सर्वे कराकर पात्रों को लाभान्वित कराने का दिया निर्देश

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल आज विकासखंड सिटी के अंतर्गत ग्राम सभा अधौली में अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की तथा ग्रामीणों से कराए गए कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देने पर उनके घर में विद्युत कनेक्शन तथा कुछ के द्वारा शौचालय न होने की बात करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित सेक्रेटरी व विद्युत विभाग केे जेेई को निर्देशित किया कि गांव में एक-एक घर का सर्वे कर लें। सर्वे के दौरान जो लाभार्थी किसी भी योजना में पात्र पाए जाएं उन योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाए। गांव में तीन हैंडपंप खराब बताए जाने पर अति शीघ्र बनवाने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया। वहींं बताया गया कि गांव में कुल 96 हैंडपंप लगाए गए हैं जिनमें से तीन खराब पाया गया।


परियोजना अधिकारी ऋषिमुनि उपाध्याय ने बताया कि 3297 आबादी वाले ग्राम अधौली में 14 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास तथा एक कुष्ठ रोगी लाभार्थी को माननीय मुख्यमंत्री आवास से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 123 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें लाभान्वित करने की कार्रवाई की जा रही है। वहींं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों की जानकारी करने पर बताया गया कि गांव में कुल 402 लोगों के घरों में शौचालय योजनान्तर्गत बनाया गया है। इसी प्रकार 769 लाभार्थियों को राशन कार्ड जिसमें 87 कार्ड अंतोदय के बनाए गए हैं। कोटेदार के द्वार राशन देने की बात पूछने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राशन व मिट्टी का तेल आदि समय से मिल रहा है। विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित 07 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं तथा 14 से 16 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। वृद्धावस्था के 115 तथा दिव्यांगजन के 37 लाभार्थियों को पेंशन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान एक-एक लाभार्थी का नाम पढ़कर पेंशन मिलने की बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं गांव में 14वां एवं राज्य वित्त आयोग व मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है। जिसमें गांव में मनरेगा के 208 लोगों को जॉब कार्ड बनाया गया है। गांव संपर्क मार्ग से जुड़ा है तथा गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। बच्चों से जानकारी की गई तो बताया कि स्वेटर, ड्रेस व पाठ्यपुस्तक आदि का वितरण कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा बताया गया एमडीएम के तहत उन्हें मीनू के अनुसार  खाना मिल रहा है। एनआरएलएम योजना के तहत गांव में कुल 28 समूह का गठन कर समूह की महिलाओं को योजना से लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं से जिलाधिकारी द्वारा समूह के द्वारा प्राप्त स्वरोजगार के बारे में जानकारी की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि गांव में जीवन ज्योति बीमा योजना तथा आम आदमी बीमा योजना से पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है तथा मृतकोंपरान्त वरासत दर्ज करा दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा व एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।