मिर्जापुर :: मजबूत लोकतंत्र में मतदाता महत्वपूर्ण कड़ी है : जिलाधिकारी

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर आज जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे जनपद में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तहसील सदर में आयोजित मतदान दिवस कार्यक्रम में लोकगीत गायकों व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्थलों पर स्कूली छात्रों के द्वारा प्रभातफेरी मतदाता रैली रंगोली व भाषण कार्यक्रम का भी आयोजन कर मतदाता जागरूकता के बारे में संदेश दिया गया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा 18 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य आयु के युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरण किया तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाले सुपरवाइजरोंं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनने में मतदाता एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद पहली बार देश में चुनाव कराया गया था उस समय लगभग 46% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार किया था। परंतु आज भी जितने मतदाता है उनमें से मात्र अधिकतम 67% के आसपास ही मतदाताओं के द्वारा वोट डाला जाता है, यह अत्यंत ही दयनीय स्थिति है। उन्होंने कहा कि जनपद में 19 लाख के आसपास मतदाता हैं जिसमें 18 से 19 वर्ष की जनसंख्या कम है। जिलाधिकारी ने कहा कि वह युवा मतदाता निष्पक्ष व स्वतंत्रत लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सभी बीएलओ के द्वारा यह प्रयास किया जाए कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी को मतदाता सूची में नाम दर्ज कर मतदाता पहचान पत्र बनवाएंं ताकि वोट का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा देश तभी मजबूत होगा जब लोकतंत्र मजबूत होगा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत लोगों को अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान करना होगा। मतदान करना सभी का अधिकार हैं जो 5 साल में पहली बार आता है। अपने अधिकारों को समझें और मतदान करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एम.ए. अंसारी ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में सभी बुद्धिजीवी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी सामने आएंं और जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों को स्वागत किया तथा सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर्यन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे के अलावा सभी तहसील के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद के तहसील चुनार, मड़िहान, लालगंज में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया तथा मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई।