पटना :: पैंट पर जलेबी की रस क्या टपकी, चल गई गोली

विजय कुमार शर्मा बिहार, पटना(०१ जनवरी २०२०)। राजधानी पटना में जलेबी कि रस क्या टपकी चल गई गोली। शायद ये सुनकर थोड़ा आपको हैरानी जरूर होगी पर हुआ ऐसा हींं है। जलेबी का रस पैंट पर गिरने के बाद एक व्यक्ति इतना आग-बबूला हुआ कि उसने गोली मार दी। घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित उदयन अस्पताल के सामने हुई। घायल की पहचान छात्र रिशु राज के रूप में हुई है। जबकि आरोपित का नाम गोपाल उर्फ तकली है। वारदात के बाद लोगों ने आरोपित को हथियार समेत दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। गोली छात्र के दाहिने हाथ में लगी है । गोली से घायल रिशु खुद घटना स्थल के सामने स्थित अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेज दिया गया। रिशु के दाहिने बाजू में गोली लगी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गोपाल का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के बरहरिया थाना अंतर्गत सवाना गांव निवासी रिशु राज राजापुल इलाके में रहकर पढ़ाई करता है। मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह बोरिंग कैनाल रोड में जलेबी खा रहा था। उसी दुकान के पास गोपाल और उसके साथी खड़े थे। इस दौरान रिशु की जलेबी का रस गोपाल की पैंट पर गिर गया। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी और काफी देर तक दोनों लोगों के बीच बहस जारी रही। कुछ देर बहस के बाद गोपाल ने कमर से पिस्तौल निकालकर रिशु पर गोली चला दी ।गोली उसके दाहिने बाजू में लगी और वह दौड़ते हुए अस्पताल की तरफ भागा ।गोपाल फरार होने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिस्टल भी छीन ली और पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image