डेस्क, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, प्रयागराज। प्रयागराज में संगम तट पर बसंत की नई सुबह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनके कई मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किए क्योंकि बसंती बयार के साथ-साथ ही सांस्कृतिक रूप से फाल्गुुन की बहार भी शुरू हो जाती हैं। इस अवसर पर गंगा में स्न्नान का बड़ा हींं महत्व है।
प्रयागराज :: संगम तट पर बसंत की नई सुबह पर मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई