रक्सौल :: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने एसएसबी के कमांडेंट को किया सम्मानित

विजय कुमार शर्मा, बिहार, रक्सौल। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की देर संध्या प्रखंड के पनटोका स्थित एसएसबी मुख्यालय पहुंचे। एसएसबी के आइजी संजय कुमार व कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बुके देकर सम्मानित किया।


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमाा सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों के कार्यो की सराहना की और उनकी हौसला अफजाई की। इसके उपरांत 47 वीं बटालियन को बेस्ट बटालियन का अवार्ड मिलने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री राय ने कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. जायसवाल, विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने भी बुके देकर कमांडेंट श्री शर्मा को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय बॉर्डर पिलर संख्या 393 के सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण किए। मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट एम ब्रोजेन सिंह, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह, पूर्व मुखिया अजय पटेल, बिनोद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image