विजय कुमार शर्मा, बिहार, सिवान(२० जनवरी)। जिले के गोरेयाकोठी-लधि बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक CSP केंद्र के संचालक नवनीत कुमार से बदमाशों ने आधुनिक हथियार के दम पर 6लाख रुपये लूट कर ली।
प्राप्त सूचना अनुसार सेंट्रल बैंक CSP संचालक नवनीत कुमार अपने निजी बेलोरो से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा गोरेयाकोठी से छः लाख रुपए लेकर अपने CSP केंद्र पर आरहे थे। घात लगाए अपराधियों ने गोरियाकोठी ईंट चिमनी के पास ही आधुनिक हथियार के दम पर रुपये लूट कर अपराधी अपने बेलोरो से फरार होगयी।
बता देंं कि जिले में ये लूट की घटना पहली नही है दिन दहाड़े CSP संचालकों को अपराधी शिकार बना रहे हैं।
जिला प्रशासन के कानो में जूं तक नही रेंग रही हैं।
बढ़ते अपराध की घटना से CSP संचालकों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
सिवान :: थमने का नाम नही ले रहा सीएसपी संचालकों से लूट की घटना