अनूप कुमार/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी पंचायत भवन के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तरफ से आर एस एस के नंदलाल गॉड जो बीजपुर के कार्यवाह ने फीता काटकर हिंदुत्व पर आधारित फिल्म तन्हा की शुरुआत की।जिसमें प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगरवासी भी इस फिल्म को देखें और आनंद उठाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित अनिल त्रिपाठी, विकास मंगला, उपेन्द्र सिंह,लक्ष्मी कसेरा ,सन्दीप गुप्ता और सभी साथी लोग इस फ़िल्म को देखे औऱ आनन्द उठाये।
सोनभद्र :: हिन्दुत्व पर आधारित फिल्म तन्हा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा दिखाया गया