अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को जरहा क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,अभियान की रैली निकाली गई ,क्षेत्र के महली जलजलिया ,अंजानी ,जरहा, बीजपुर ,नेमना, सिंदूर आदि स्थानों पर शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न चौराहों पर रैली निकालकर लड़कियों को शिक्षित करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर पूरा क्षेत्र रैली में बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे "बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,आधी रोटी खाएंगे ,फिर भी स्कूल जाएंगे" आदि से गूंज उठा रैलियों का समापन गोष्टी के रूप में हुआ। जहां अभिवावक के द्वारा बच्चों और अभिवावकों को भारत सरकार द्वारा बच्चीयों को पढ़ाने हेतु चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह, सुमन वर्मा, राकेश जसवाल विनोद दूबे सहित समस्त शिक्षक शिक्षामित्र,अनुदेशक उपस्थित रहे।
सोनभद्र :: विद्यालयों से निकली रैली "बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ" अभियान से नारो से गुंजा गांव और गली