बगहा(प० चंपारण) :: रविदास जयंती समारोह में उपस्थित लोगों की उमड़ी भींड़, जनता मे भरी उत्साह

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प० चंपारण)। आज दिनांक 17/02/2020 को रविदास जयंती समारोह 643 के 5 वाँ समारोह अपने स्थल से मनाते हुए। ग्राम पंचायत राज बी. बी. बनकटवा के वार्ड नं 04 और 14 के मुख्य कार्यकर्ता श्रवण राम , पर्शन राम और हरिसेवक राम के नेतृत्व में अच्छा से रविदास जयंती और डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की हुई चर्चा।
बताया जाता है कि इस समारोह के दौरान अपने कर्म और निष्ठा को लेकर धर्म निष्पक्ष के अनुसार अपने मन से भेदभाव और अहिँसा को लेकर काफी समय तक निंदा की गई। जिसमें बताया गया कि मानव जीवन का एक अच्छा सा जीवन जीने का शैली अपने आप को पहले पहचानो की मैं क्या हूँ? प्रभु जी तुम चंदन हम पानी।। जाकी अंग अंग बास समानी ।। जैसे बहुत सारे रविदास जी का लिखा हुआ पंक्ति आज विश्व में चल रहा है। इसकी समानता को लेकर यही गुण और शिक्षा मिलती हैं कि कर्म ही पूजा हैं। इस जयंती मुख्य भूमिका यही है शिक्षा ही मानव जीवन का आधार कोई जाति या धर्म मानये नही रखता है। इसके बावजूद उपस्थित कली राम , अरविंद राम हीरालाल राम संतोष कुमार राम , बाबूलाल राम, राजेन्द्र राम खोभरी राम, पारस राम, जीउत राम, और सीता राम (भगत) महादेव राम के उपस्थित में उमड़ी भीड़ और उमंग के नेतृत्व में समारोह मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इस पृथ्वी पर कोई जातिवाद , धर्मिकवाद का कोई स्वरूप नही है । इस जहाँ में केवल नर और मादा का भूमिका है।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image