शहाबुद्दीन अहमद, बेेतिया(प.चं.), बिहार। बानु छापर ओपीथाना क्षेत्र के बानु छापर के ताराबाग मोहल्ले की घटना बताई जा रही है। पता चला है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर 50 हजार नगदी, आभूषण, टीवी व अन्य कीमती सामग्रियों को चोरी कर ली है ,चोरों ने चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया जब गृह स्वामी अपने बीमार पत्नी को देखने पैतृक गांव गए थे ,पड़ोसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। मामले में उन्होंने बानु छापर ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी मैं गृह स्वामी ने बताया है कि वे अपनी बीमार पत्नी को देखने अपने पैतृक गांव गए थे ,घर में गेट पर ताला लगा हुआ था , मगर पीछे से चोरों ने दीवार तोड़कर घर में रखे बहुमूल्य सामानों और नगद ₹50 हजार उड़ा लिया।
बेेतिया(प.चं.) :: चोरों ने ताला तोड़कर कई बेशकीमती सामान के साथ नगद उड़ाई, प्राथमिकी दर्ज