बेतिया(प.चं.) :: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित शशांक कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार। भोजपुर जिला के पीरो अनुमंडल में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित शशांक कुमार के असामयिक निधन पर पश्चिम चम्पारण एडीएम कार्यालय कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा में पश्चिम चम्पारण जिले में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी मौजूद थे। अपने शोक संदेश में बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएशन के जिला एडीएम ने अपने शोक संदेश में स्वर्गीय शशांक कुमार को कर्तव्यनिष्ठ, बेहद ईमानदार एवं व्यवहार कुशल अधिकारी बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की।वक्ताओ ने संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की इच्छा प्रकट की। दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनकी तस्वीर पर सभी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। पश्चिम चम्पारण जिला इकाई के सभी सदस्य के आंखों में आंसू, रूंधे गले तथा चेहरों पर दुख के बादल अपने हर दिल अजीज साथी के खोने का गम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा था। विदित है कि स्वर्गीय शशांक कुमार शेखपुरा जिले के निवासी थे तथा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 48 से 52 वीं बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। इस शोक सभा में एडीएम नंदकिशोर शाह अध्यक्ष वाशा, डीटीओ राजेश सिंह, सचिव विद्यानंद पासवान, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार, उप समाहर्ता सुमानी, पूर्णिमा सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे। उक्त शोक सभा एडीएम कार्यालय कक्ष में हुआ।