बेतिया(प.चं.) :: ट्रेनों में चलेगा विशेष सघन जांच अभियान, शराब कारोबारियों पर कसी जाएगी नकेल : रेल एसपी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने जीआरपी थाना बेतिया का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रेल थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक को निर्देश दिया है कि शराब कारोबारी और नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों की सक्रियता को खत्म करने के लिए सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाई जाए, ताकि शराब कारोबारी पर लगाम लगाई जा सके ,इस बाबत पूछे जाने पर संवाददाता को बताया कि जीआरपी रेल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने कहा कि एसपी के निर्देश पर सभी दूरगामी और लोकल ट्रेनों में जांच अभियान चलाने का निर्देश मिला है ,जिसके आलोक में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इन्होंने विभिन्न समय में पकड़ी गई शराब की खेप की जानकारी देते हुए कहा कि 2 दिसंबर 2019 को बेतिया के प्लेटफार्म नंबर दो पर जननायक एक्सप्रेस में 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई ,21 जनवरी को जननायक एक्सप्रेस से ही 44 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, 31 जनवरी को 38 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा 4 फरवरी को जननायक एक्सप्रेस से ही नरकटिया गंज रेलवे स्टेशन पर 112 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, फिर 9 फरवरी को 40 बोतल शराब जननायक एक्सप्रेस से लावारिस हालत में बरामद की गई। इस तरह देखा जाए तो ट्रेनों के माध्यम से शराब की बरामदग का मामला गंभीर होता जा रहा है, और यह एक माध्यम बन गया है जिसे शराब की आयात -, क्रय विक्रय बड़ी आसानी से हो जा रही है, इसी पर नकेल लगाने के लिए रेल एसपी ने सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाने का आदेश निर्गत किया है, जो एक सही कदम माना जा रहा है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image