कुशीनगर :: किसान दिवस पर डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें अधिकारी

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर  जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विगत किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमे 2 लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया। वहीं आज के किसान दिवस में अधिकांश मामले किसान सम्मान निधि से सम्बंधित थे। जिसपर उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि सभी विकास खण्डों में कृषि विभाग द्वारा तैनात किए गए कर्मियों से खाता संख्या या आधार की फिडिंग सही करा लें। सघन सहकारी समितियों द्वारा किये गए धान क्रय का भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया,तथा आगाह भी किया गया कि विलम्ब की स्थिति में सम्बंधित पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। इसी प्रकार गन्ना किसानों द्वारा मांग की गई कि किसान गोष्ठियों के माध्यम से वैज्ञानिक विधि से गन्ने की खेती करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायें ,जिसे जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गोष्ठियों का आयोजन करने हेतु आश्वासन दिया गया।

डॉ0 सिंह ने किसान दिवस में उपस्थित सभी कृषकों को आश्वस्थ किया कि कृषकों की जो भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा ,साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों की जो भी समस्याएं आज संज्ञान में लाई गई है,उसे एक सप्ताह के अंदर हर हाल में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जो पात्र लाभार्थि योजना से वंचित हैं उन्हें लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग, जिला खाद्य विपणन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, डेरी विभाग आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उप कृषि निदेशक/नोडल अधिकारी किसान दिवस चौधरी अरुण कुमार ने किसान दिवस में आये हुए सभी सम्मानित किसानों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया और किसान दिवस में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी साथ ही साथ किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, सहित जिला उद्यान अधिकारी, अधि0 अभि0 सिंचाई, विद्दयुत, व
सम्मानित किसान/ सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।