कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर। खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी में पुराने शिव मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया है इस मंदिर पर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया था परन्तु खैरी निवासी राकेश सिंह जब पैसा कमाने की नियति से बिदेश गए तो उस ब्यक्ति का पहला ध्यान इस शिव मंदिर पर गया और उसने पहले यहाँ यज्ञ करवाना शुरु किया। इस पर वर्तमान संसद बिजय कुमार दुबे की नजर पड़ी जिसका जिर्णोद्धार के लिए इस मंदिर पर आकर पूजा अर्चना की और इस मुद्दे को अपने सज्ञान में लिया।


लगभग 200 से अधिक वर्षों पहले से बने इस मंदिर का जिर्णोद्धार किसी ने नहीं करवाया। यह मंदिर आज भी आधा अधूरा पड़ा है। जबकि मंदिर के बनाने का पूरा पत्थर वहांं के सामने वाले पोखरे में पड़ा है। इस यज्ञ में मुख्य रूप से रामप्यारे सिंह, सुरजीत सिंह, देवेंदर चौबे, राकेस सिंह आदि ग्रामीण शामिल है। इन लोगोंं का कहना है की यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य शुरु किया जायेगा