कुशीनगर :: पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वरिष्ठ संवाददाता, सुनील तिवारी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.02.2020 को कसया पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर वाछिंत अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से सम्बंधित adidas लिखा पर्स, धर्मेन्द्र का आधार कार्ड ,धर्मेन्द्र का दो निर्वाचन कार्ड ,धर्मेन्द्र का ड्राईविंग लाईसेन्स , धर्मेन्द्र का पैन कार्ड , स्टेट बैंक का रूपे कार्ड जिसपर दीनानाथ लिखा है ,स्टेट बैंक का विजा कार्ड ,यूनियन बैंक का रूपे कार्ड ,यूनियन बैंक का विजा कार्ड, केनरा बैंक का दो अदद रूपे कार्ड ,धर्मेन्द्र का ESIC कार्ड ,एक तास का पत्ता , अजय फर्नीचर वर्क्स की पर्ची , सिल्को टेलर्स की पर्ची एवं आठ अदद औरत पुरूष का पासपोर्ट साईज फोटो सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411 भा0द0वि0 व खुशबु देवी का आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि व जामा तलाशी का 720 रू0 नगद की बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को प्रकाश में लाकर घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।


गिरफ्तारी का स्थान व समय ::::... झुंगवा गांव के उत्तर हाईव के किनारे समय 23.30 PM दिनांक 22.02.2020 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :::... 1.सतेन्द्र कुमार गोड़ उर्फ साका पुत्र अमीर प्रसाद गोड़ निवासी झुंगवा थाना कसया जनपद कुशीनगर 2.अटल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव उर्फ वीरू निवासी वार्ड नं0 21 बुद्धनगरी थाना कसया जनपद कुशीनगर 3.आनन्द चौबे उर्फ सिंटू पुत्र रामजीयावन चौबे उर्फ बन्धू चौबे निवासी झुंगवा थाना कसया जनपद कुशीनगर। आपराधिक इतिहास :::... 1.अभियुक्त सतेन्द्र गोड़ उर्फ साका ::::... 1.मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर 2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर 3.मु0अ0सं0 50/17 धारा 41/411/414,379 भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 4.मु0अ0सं0 51/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 5.मु0अ0सं0 184/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर।  2.अभियुक्त अटल यादव :::.. 1.मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर 2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर। 3.अभियुक्त आनन्द चौबे उर्फ सिंटू :::::... 1.मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर 2.मु0अ0सं0 104/2020 धारा 402,411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर। बरामदगी का विवरण :::..1.adidas लिखा पर्स, धर्मेन्द्र का आधार कार्ड ,धर्मेन्द्र का दो निवार्चन कार्ड ,धर्मेन्द्र का ड्राईविंग लाईसेन्स , धर्मेन्द्र का पैन कार्ड , स्टेट बैंक का रूपे कार्ड जिसपर दीनानाथ लिखा है ,स्टेट बैंक का विसा कार्ड ,यूनियन का रूपे कार्ड ,यूनियन बैंक का विसा कार्ड, केनरा बैंक का दो अदद रूपे कार्ड ,धर्मेन्द्र का ESIC कार्ड ,एक तास का पत्ता , अजय फर्नीचर वर्क्स की पर्ची , सिल्को टेलर्स की पर्ची एवं आठ अदद औरत पुरूष का पासपोर्ट साईज फोटो सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2020 धारा 392,506,411भा0द0वि0 2.खुशबु देवी का आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 64/2020 धारा 379,411 भादवि 3.जामा तलाशी का 720 रू0 नगद । गिरफ्तार करने वाली टीम :::.. 1.उ0नि0 श्री अमित कुमार राय कसया जनपद कुशीनगर 2.हे0का0 फतेबहादुर यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर 3.का0 आयुष यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर 4.का0 अवधेश यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर 5.का0 संजीव कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर।