अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी सुशील संपूर्ण समाधान दिवस के विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में जाकर प्राथमिक विद्यालय चौपाल लगाकर कराए जा रहे विकास कार्यो का सत्यापन किया इस दौरान अट्ठारह सौ 73 आबादी वाले इस गांव में कुल 364 परिवार है जिसमें अनुसूचित जाति की आबादी है गांव संपर्क मार्ग से जुड़ा है तथा विद्युतीकरण कार्य किया गया है परंतु मात्र 290 घरों में कनेक्शन किया गया है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के द्वारा कनेक्शन की मांग पर एसडीओ विद्युत को निर्देशित किया कि जो भी लोग कनेक्शन लेना चाहते हैं उनका आवेदन आज कराएं तथा कनेक्शन दे गांव में आंतरिक गलियों में खड़ंजा इंटरलॉकिंग के कार्य कराए गए हैं जिससे ग्रामीणों से पुष्कर प्रगति बताया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत 291 शौचालय बनाए गए हैं। एक-एक लाभार्थी से जानकारी ली गई प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को किया गया है जिसमें बताया गया है जिसे 23 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया आज के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया गया है जो पूर्ण हो गए हैं और स्वयं जिलाधिकारी द्वारा उनके आवास के पास जाकर चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराया गया सूचना के लिए जल निगम द्वारा बनाए गए वाटर टंकी से कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई खंड विकास अधिकारी सहित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से बनाया गया है एक पानी चलने पर जगह-जगह पाइप फट गई जिसे जल निगम को बदलने का निर्देश दिया गया प्राथमिक विद्यालय में 448 छात्र नामांकित है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर दो बच्चे के निर्देश दिए गए सभी का वर्णन किया गया है राशन कार्ड का वितरण समय से होना बताया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।