अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह पटेहरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अंधेरी में जाकर 3 फरवरी को एमडीएम बन रहे सब्जी के भगवानी में 3 वर्षीय बच्ची अंचल के गिर जाने से जलकर मौत हो जाने के बाद मौके का निरीक्षण किया तथा परिजनों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजन को हर संभव प्रशासनिक मदद की जाएगी।
दोनों अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई बताया गया कि 3 वर्षीय आंचल का स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन नहीं था परंतु अपने भाई के साथ स्कूल आ गई थी उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध एफआइआर घटना के दिन हीं दर्ज करा दी गई थी। संबंधित थाना के पुलिस 6 रसोइयों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए परिजनो को सांत्वना दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यूपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सिटी रामस्वरूप पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।