पटना :: पटना में प्रशांत किशोर(पी के) ने किया प्रेस कांफ्रेंस

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। नीतीश कुमार ने मुझे अपने बेटे की तरह रखा, मैंने भी नीतीश को पिता तुल्य समझा, गठबंधन में नीतीश के स्थान पर मतभेद था,नीतीश का हर फैंसला सिर माथे पर,गांधी और गोडसे साथ साथ नही चल सकते इसी को लेकर नीतीश से मेरा मतभेद था।


नीतीश से मेरा वैचारिक मतभेद, हम सशक्त नेता चाहते हैं पिछलग्गू नही। अब नीतीश से मेरा राजनीतिक संबंध नही रहा, मुझे पार्टी से निकलना उनका अधिकार, भाजपा के साथ गठबंधन विकास नही दे पा रहा,इतने समझौते से भी बिहार में विकास नही हुआ। नीतीश गोडसे की विचारधारा वालों के साथ,कम्प्रोमाइज के बाद भी विकास नही हुवा,नीतीश बिहार में अच्छी शिक्षा नही दे पाए,2014 में बिहार की शान थे नीतीश कुमार। 2005 में बिहार जिस हालत में था कमोबेश आज भी वहींं पहुंंच गया है।