विजय कुमार शर्मा, बिहार, रामगढ़वा। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शिवनगर पंचायत के मुखिया शिवचन्द्र यादव के इनरवा गाँव स्थित आवास पर छापेमारी कर मादक पदार्थ बनाने वाले जहरीले पदार्थ ,केमिकल सहित तीन किस्म के क्रूट पावडर को जब्त कर मुखिया के भाई राम चन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। छापेमारी गुरुवार को करीब साढ़े चार बजे हुई। छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक व मोतिहारी से आई पुलिस टीम कर रही थी ।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने गुरुवार को बताया कि जब्त केमिकल व सामग्रियों को जांच कराने के लिए भेजा जा रहा है वही गिरफ्तार रामचन्द्र यादव को शुक्रवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
वहींं थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि इनरवा गाँव मे मुखिया के भाई राम चन्द्र यादव द्वारा बड़े पैमाने पर स्मैक का निर्माण कर बिक्री किया जाता है।जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मुखिया के आवास पर छापेमारी की गई जहाँ मुखिया के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बनाने वाले सामग्रियों कई किस्म के पावडर,करीब आधा दर्जन मादक बनाने वाली सील बन्द केमिकल को जब्त किया तथा घर से भागने की फिराक में लगे मुखिया के भाई रामचन्द्र यादव को गिरफ्तार किया ।वही छापेमारी के दौरान मुखिया के भाई ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की। वहींं हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैंं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मादक पदार्थ बनाने वाली जब्त सामग्रियों को लेकर प्राथमिकी की करवाई की जा रही है ।