बेतिया(प.चं.) :: कलिमा बच्चा अस्पताल का किया गया भव्य उद्घाटन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। कालिमा चाइल्ड केयर यूनिट अस्पताल का भव्य उद्घाटन, रंगारंग कार्यक्रम के दौरान, डॉ नासिर अली खान, हड्डी रोग विशेषज्ञ- सह- जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।उदघाटन के अवसर पर कलीमा बच्चा अस्पताल के प्रोपराइटर, डॉ इम्तियाज अहमद, शिशु रोग विशेषज्ञ, ने बताया कि इस बच्चा अस्पताल का उद्घाटन करने में मेरी यह ख्वाहिश थी के इस जिले में शिशु रोग से संबंधित सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज के लिए एक भव्य चाइल्ड केयर यूनिट का शुरुआत की जाए, इस चाइल्ड केयर यूनिट में चाइल्ड केयर से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण , उच्च टेक्नोलॉजी एवं आधुनिक मशीनों से लैस करके खोला गया है, विशेषकर बच्चों के लिए उनके विभिन्न प्रकार के रोगों के इलाज के लिए 24 घंटे खुला रहेगा ताकि किसी समय भी बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो और उसका इलाज सही ढंग एवं सुचारु रूप से हो सके।
इस कलीमा बच्चा अस्पताल मे आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मशीन एवं अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं, जिनमें रेडियम वार्मर,मल्टी पैरामीटर, इन्फ्यूजन सिरिंज, पलग गेयर एनालाइजर, सीपैक नेबुलाइजर, वेंटीलेटर, फोटो थेरेपी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एनआईसीयू इत्यादि आधुनिक मशीनों से लैस कर के बच्चों के इलाज के लिए स्थापित किया गया है।
अब इस जिले के लोगों को दूसरे, जिले एवं राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी ,क्योंकि यहां पर सारे आधुनिक मशीनों से लैस करके बच्चों का इलाज आसानी से हो सकेगा।
इस उद्घाटन के अवसर पर जिला जदयू के अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, हाजी सज्जाद अहमद , शमशाद अली ,नियाज अहमद ,रियाज अहमद, असलम खान हकी, देव नारायण राम, सुरैया सहाब, नसीम अहमद , अब्दुल हफीज, सगे संबंधी एवं इष्ट- मित्र के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।