शाहबुद्दीन अहमद, बेतिया (प.चं.), बिहार। बेतिया नगर परिषद की सभापति की तबीयत खराब हो जाने के कारण कई दिनों से बेतिया नगर परिषद के कार्य संपादन में कठिनाइयां हो रही थी, इसी कारणवश, नगर परिषद के सभापति ,गरिमा देवी शिकारिया ने एक पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,विजय चौधरी को लिखकर आग्रह किया है कि नगर परिषद के उप सभापति ,मोहम्मद कयूम अंसारी को सभापति का प्रभार दिया जाए ,प्रभार देने के क्रम में उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के नियमों एवं प्रावधानों का विस्तृत रूप से जिक्र करते हुए नियमों के अंतर्गत, सभापति की बीमार रहने के कारण, उपसभापति को सभापति का प्रभार देना नियम के अंतर्गत आता है, इसीलिए नगर परिषद के सभी कार्यों को संपादन करने हेतु अधिकृत किया जाता है।
विगत कई दिनों से नगर परिषद के रूटीन वर्क एवं कार्यक्रमों के नहीं होने के कारण ऐसा इंतजाम किया गया है।