विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। प्रखण्ड बगहा एक के चखनी राजवाटिया पंचायत में नदी कर रही कटाव जिसे देख कर ऐसा लगता है कि इस तरह कटाव जारी रहा तो छठ घाट पर छठ पूजा मनाने के लिए छठ व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नदी में पानी कम होने के वजह से कटाव जारी है तो वही हरहा नदी में गंदा पानी से हो रही परेशानी की सबब जिस तट पर खड़ा होना दुष्वार हो गया है।बताया जाता है बगहा के तिरुपति सुगर मिल्स द्वारा कचड़े की साफ सफाई कर छोड़ा गया पानी के वजह से यह समस्या आई है। अगर हरहा नदी में पानी और छोड़ा जाए तो गंदा पानी बहकर साफ हो सकता है साथ ही उसकी बदबू भी बह जाएगा एवं पानी ज्यादा होने से कटाव भी रुक सकता है अभीतक छठ घाट निरीक्षण करने के लिए बगहा से कोई आला अधिकारी रजवटिया के छठ घाट पर नहीं पहुंचे हैं ना यहां कोई घाट की सुविधा बन पाई है अगर ऐसे ही शासन प्रशासन की अनदेखी रही तो कोई बड़ी घटनाए हो सकती है।
बगहा : छठ घाट होता जा रहा है नदी की धारा में विलिन, नहीं पहुंचे कोई आला अधिकारी