विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल क्षेत्र कोतराहा के समीप बगहा बाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर एक बंदर को सड़क पर मृत पाया गया। ऐसा लगता है कि किसी तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया हो जिससे उसकी मौत हो गई हैं घने जंगल होने के कारण बीचो बीच मुख्य मार्ग निकला है जिसमे जंगली जानवर कभी भी इधर उधर भटकते रहते है जो अचानक एकाएक गाड़ी टकरा गया होगा।
बगहा(प.च.) :: अज्ञात वाहनों के चपेट में आने से बंदर की मौत