विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर गोरखपुर इंवारमेंटेल एक्शन ग्रुप ने लघुरन वर्ल्ड रिलीफ एवं ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन चखनी पंचायत में किया गया।
बता दें कि चखनी राजवाटिया के शिवालय प्रागण से चलकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो चखनी राजवाटिया के लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर चखनी पंचायत भवन में समापन किया गया जहां पंचायत भवन में आकर रैली एक गोष्टी में बदल गई जिसमे आपदा प्रबंधक समिति के सूचना दल के बीरेंद्र भारती निशा देवी एवं ग्राम आपदा प्रबंधक समिति अध्यक्ष श्री विजय संकर सिंह ने बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूर्ब तैयारियां अनाज बैंक स्थापना उच्चीकृत सेल्टर जीवन रझक सामग्री के साथ प्राथमिक उपचार के साथ अगजनी पर क्या करे इस पर विस्तार पुरबक जानकारी देते हुए अगजनी के दौरान आग बुझाने के तरीके देते हुए घायल को बचाने की जानकारी दी तो वही गोराखपुर एनवायरमेंटल ग्रुप के परियोजना समन्यवयक रवि प्रकाश मिश्रा ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम लोग पूर्व तैयारी करेंगे तो अपनी बचाव पूर्ण रूप से कर सकेंगे। इस दौरान विजय कुमार पांडेय ने कहा कि समुदायिक सहभागिता बढ़ाने से आपदा का जोखिम कम हो जाता है। इस अवसर पर बीडीसी इजहार सिद्दिकी, सुशील कुमार यादव, संजय मिश्रा, लालबाबू , अमरेन्द्र कुमार, गोविंद शर्मा, सुरेशराम, स्यामबदन यादव, अब्दुल मजीद, पारस बिन, निखिल शुक्ला, जोगो गोंड़, तेतरा देवी, एमरावती देवी, बीरेंद्र भारती, निराला, सतेंद्र त्रिपाठी, जीइएजी शिव प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मेंं आपदाओंं से निपटने के लिए प्रयोगाभ्यास का प्रदर्शन करते हुए फसल बीमा, जनधन बीमा, फसल सहायता योजना आदि के संबंध में सतेंद्र कुमार तिवारी क्षेत्र प्रवेक्षक ने बताते हुए लोगो को जागरूक किया। विजय कुमार पांडेय ने गांधी जी के कुशल नेतृत्व का उदाहरण देकर समुदायकोंं का प्रेरणा बढ़ाने का काम किया। जिसमे महिलाओंं समेत तमात पुरुषोंं की सहभागिता रही।