विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। एक विद्यालय के प्रबंधन द्वारा फैंसी ड्रेस के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन सभापति जरीना खातून, सीमा स्वधा, निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता आदि ने किया। सभापति जरीना खातून को उनके उत्कृष्ट काम के लिए संम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, गांधी जी , जोकर, भारतीय नारी, सहित, कई ड्रेस पहनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर बीईओ फानिश्चन्द्र पाठक, कवि अविनश कुमार पांडेय, सहित तमाम शिझक गन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक सैरभ स्वतंत्र ने किया। कार्यक्रम के बाद निर्णायकों व गणमान्य द्धारा बच्चों को पुरस्कृत किया भी गया।