विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहर। हर साल की भांति इस साल भी पंचायत के वैसे छठ व्रतियों के बीच कपड़ा व रुपये का वितरण बाल्मीकिनगर पंचायत के समाज सेवी अमित कुमार सिंह के द्वारा किया गया जो लोग गरीब है।
वाल्मीकिनगर के निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमने अपने द्वारा पंचायत के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार के प्रति ध्यान देने के लिए समाज के लोगो के प्रति अपनी सदैव तत्पर रहते हुए किसी तरह की परेशानी शादी-विवाह के साथ सभी कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है सामाजिक कार्य में लग्न रखे हुए तभी से अमित कुमार सिंह बाल्मीकिनगर पंचायत के वैसे गरीब एवम असहाय लोगों के बीच साड़ी और रुपये का वितरण अपने स्तर से करते आ रहे है। इस दौरान बाल्मीकिनगर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल सिंह, महेंद्र ओझा, लड्डू शर्मा, पूर्व सरपंच मोहम्मद. मेनुयदीन अंसारी, अंजनी सिंह, बबलू श्रीवास्तव, उमा कांत गुप्ता, रजनीश कुमार के साथ बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, अजय कुमार, अरुण सिंह और अमित कुमार सिंह के माता पिता एवं बड़े भाई चंद्रमोली सिंह के एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए छठ व्रत धारियों के साथ अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
बगहा(प.च.) :: गरीब तबके के छठ व्रतधारियों के बीच किया गया साड़ी वितरण