बगहा (प.च.) :: "हमहू के छोड़ के नगरिया नु हो कहवा जइबू ए माई" के गीतों के साथ बगहा अनुमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों के दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन किया गया

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बगहा पुलिस जिला के सभी थानाक्षेत्र के  विभिन्न जगहों से नवरात्र में रखे गए  माँ दुर्गा प्रतिमा को बड़ी धूमधाम के साथ गाजे बाजे सहित  विषर्जन की गई बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र से सटे टँकीबाज़ार, गोलचोक-लवकुश घाट के साथ ही लक्ष्मीपुर चौक स्थित दुर्गा प्रतिमाएं को गांजे-बाजे के साथ ही विसर्जन किया गया। तो वही बगहा पुलिस जिला के बिभिन जगहों पर रहे गए नवरात्र में सभी वर्ग के लोग आप ने अपने अपने कामो को छोड़ कर मूर्ति विसर्जन करने के क्रममें जुटे रहे बाल्मीकिनगर इंडो नेपाल बॉर्डर के  टँकीबाज़ार स्थित सभी व्यवसाय के द्वारा अपने अपने दुकानों को बंद करके मूर्ति विसर्जन करने केलिए निकल पड़े जहाँ सभी क्षेत्रों में गाँव से लेकर सहर तक सिर्फ़ एक ही गीत सुनने को मिला ।
 *हमनी के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जइबू ए माई*
 डीजे सांग पर सभी झूम उठे और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा रहे थे मूर्ति विसर्जन के साथ बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के साथ ही साथ सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल भी मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
इस मौके पर बूढ़े जवान सहित महिलाओं के साथ बच्चे ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।