विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा, बिहार। अनुमंडल क्षेत्र के गंडक पर पिपरासी प्रखण्ड के डुमरी भगड़वा पंचायत में आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड)बनाने के लिए शिविर लगाया गया जिसमें गण्डक पार वाल्मिकी नगर के विद्यायक श्री धीरेंद्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह और पिपरासी के प्रमुख श्री यशवंत नारायण यादव ,मुखिया जगदीश यादव उपस्थित इत्यादि गणमान्य समिलित रहे।
बगहा(प.चं.) :: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का दियरा क्षेत्र में लगा ग्रामीणों के बीच शिविर