बगहा(प.चं.) :: ऑडियो-वीडियो के माध्यम से फैमली प्लानिंग को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू, गांव-गांव में जाकर फैलायेंगे जागरूकता

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, प.च. बिहार। दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा पर बिहार से बाहर रोजगार करने वाले प्रवासी लोग वापस अपने घर लौटने लगे हैं। घर लौटे परदेसियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाली गयी है। शुक्रवार के जिले के सभी प्रखंडो मे जागरूकता रथ को रवाना किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गड़खा में डॉ. आरएस ठाकुार, डॉ. शीखा कुमारी, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बता दें कि जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करेगा । इसमें जागरूकता वैन में परिवार नियोजन के साधनों के साथ अस्पताल के कर्मियों को भी भेजा गया है। इस अभियान के दौरान लाभार्थी परिवार को परिवार के बीच परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जायेगा। त्यौहार के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने एवं साधनों के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है। वहीं जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है। इस दौरान लक्षित लाभार्थियों तक सरलता पूर्वक सूचना पहुंचाने व प्रचार-प्रसार हेतु ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के ओर से आये वीडियों को लाभार्थियों के दिखाया जायेगा और उन्हे परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से समझाया जायेगा। जिले में चलायी जा रही है जागरूकता वैन पर स्लोगन के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। बैनर पर- स्वास्थ्य जीवन- एक महत्वपूर्ण, पत्नी हमेशा रखे याद- स्वस्थ्य जीवन की सही जानाकरी पूरी तैयारी खुलकर करें बात जैसे स्लोगन लिखा गया है। परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत 20 नवंबर तक आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लक्षित प्रवासी परिवारों में गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिया जाएगा। इस समय दी गई परामर्श सामग्री का उपयोग करते हुए दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी जाएगी।दंपतियों से बात कर उपयुक्त समय में गर्भधारण और बच्चों के बीच सही अंतराल के साथ स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु आशाओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा।
जिला सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जागरूकता वैन से लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक करने में आसानी होगी। जिले के गाँव-गाँव में घूमकर वैन के द्वारा सामुदायिक स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। दीपावली व छठ पूजा पर घर लौटने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत जिले में अभियान की शुरूआत कर दी गयी है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे पैक्स चुनाव, चुनाव में संलग्न अधिकारियों को दिया गया टाॅस्क
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
बगहा(प.चं.) :: मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0 एल0 ओ0 हुए समान्नित
Image