विजय कुुुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा(प.चं.) बिहार। सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचे सड़क दुर्घटना में घायल कल्याणपुर थाना अंतर्गत संभुचक निवासी एक युवक जो पिपरा कोठी NH 28 पर एक दुर्घटना में घायल हो गया था, जो सदर अस्पताल में लाया गया पर यहां तो न कोई स्टाफ था न कोई मरीज को उतार कर स्ट्रेचर पर रख कर अस्पताल में ले जाने वाला, तभी हमेशा की तरह सन ऑफ किसान अनिकेत रंजन वहां पहुँचे और खुद से स्ट्रेचर उठा कर घायल युवक को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए ,जहा उस युवक की इलाज शुरू हो गई है। अत्यधिक घायल हो जाने के कारण उक्त मरीज को किसी निजी अस्पताल में ले जाने के लिए उनके परिजनों को बुला कर बताया गया है।
बगहा(प.चं.) :: फिर किसान का बेटा आया घायल गरीब के काम