बेतिया(प.चं.) :: आवास योजना से बीपीएल कार्ड धारी हो रहे हैं वंचित

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। शहरी क्षेत्र में आवास योजना में पेंच फस गया है। एलपीसी अर्थात भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं बनने से शहर के सैकड़ों बीपीएल परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।वर्ष 2014 -15 से जारी योजना से अब तक मात्र 16 शहरी परिवार ही लाभान्वित हो सके हैं। चालू वर्ष तक को वार्ड वार सर्वे के आधार पर कुल 1046 परिवारों का चयन किया गया है इसमें 908 परिवार की शत-प्रतिशत अनुदान की श्रेणी में पाए गए हैं शेष 138 परिवार हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के तहत सब्सिडी पाने वाले लाइन में पाए गए हैं। नगर परिषद के ईओ विजय उपाध्याय ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में गरीबी उन्मूलन से संबंधित इस महत्वाकांक्षी योजना की गति बढ़ने की पहल अनेक स्तरों पर की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र के प्राय हर वार्ड में बेतिया राज व अन्य कोटि के सरकारी जमीन पर सैकड़ों बीपीएल परिवार तीन या चार पुस्त से बसे हुए हैं बावजूद इसके कोर्ट ऑफ़ वार्ड के प्रावधान एवं अन्य कानून के प्रभाव से उन्हें अपनी उक्त घड़अरी वाली जमीन का मालिकाना हक एलपीसी (लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट) नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण आवास योजना से उन्हें वंचित होना पड़ रहा है, जबकि सबके लिए आवास योजना के लाभुकों के लिए यह अनिवार्य है कि उनकी जमीन पर उनका मालिकाना होनी चाहिए अन्यथा उक्त योजना का लाभ पाना संभव नहीं हो पाएगा ,इधर नगर परिषद के सभापति ने संवाददाता को बताया के लाभ की श्रेणी में आने वाले शहर के प्रत्येक परिवार को लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए सशक्त समिति और नगर परिषद बोर्ड को विश्वास में लेकर बेतिया के लिए कोई विशेष नीति अपनाने की अपील, जिलाधिकारी के माध्यम से की जाएगी ताकि बीपीएल परिवार वालों को आवास योजना से वंचित नहीं होना पड़े।