बेतिया(प.चं.) :: अल्पसंख्क छात्राएं छात्रवृत्ति से होंगी लाभान्वित

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के माध्यम से प्राप्त हुई है कि तीन लाख अल्पसंख्यक स्कूली छात्राएं छात्रवृत्ति से लाभान्वित होगी। बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष में 3लाख स्कूली बच्चियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा है। यह संख्या पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले डेढ़ गुनी है। पिछले वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक समुदाय की करीब 2लाख बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी, मंत्रालय के अधीन संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन ने स्कूली लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली अपनी बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के कुल बजट में बढ़ोतरी की है।


अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आई एम आई जनरल बॉडी की बैठक में इस छात्रवृत्ति योजना के प्रचार-प्रसार को तेज करने पर सहमति बनी, एम ए ई एफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता को बताया कि बेगम हजरत महल योजना के तहत इस बार 3लाख बच्चियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया ह ,उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, 2018-19में इस योजना के तहत करीब 2लाख लड़कियों को छात्रवृत्ति दी गई है ,इसके लिए ₹100करोड से अधिक का बजट निर्धारित था, इस योजना के तहत आवेदन करने वाली नौवीं और दसवीं कक्षा की लड़कियों को सालाना ₹ 5-5हजार ,11वीं -12वी कक्षा की छात्राएं ₹6–6 हजार दिए जाते हैं जिससे वे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें।