बेतिया(प.चं.) :: दिनभर की खास खबरें एक नजर में एक साथ

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, बेतिया (०४ अक्टूबर) बिहार की रिपोर्ट....


जल, कचरा के प्रति जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी का किया गया आयोजन


जल, कचरा के प्रति जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी के आयोजन में, गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय, चनपटिया , पश्चिम चंपारण के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो प्रातः 7:40 से 8:50 तक विद्यालय से लेकर टिकुलिया चौक होते हुए मुख्य बाजार चनपटिया , चनपटिया प्रखंड, चनपटिया थाना होते हुए पुनः विद्यालय वापस आ गया, इस अवसर पर विद्यालय क प्रभारी-े प्रधानाध्यापक, लालबाबू पासवान, इको क्लब प्रभारी शिक्षक, संतोष कुमार आनंद, शिक्षक नवीन मनीष, अजय कुमार ,मनोज कुमार ,हरिशंकर मिश्रा ,राकेश कुमार, वंदना कुमारी ,शिक्षक- शिक्षिकाओं के अलावा विद्यालय के लगभग 580 छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में भाग ली,इस प्रभात फेरी में अहम भूमिका निभाई, साथ ही साथ सहयोग के दृष्टिकोण से भी छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी गांधी जयंती के उपलक्ष पर निभाई। छात्र-छात्राओं में सौरभ, अमित ,प्रियंका, रजनी मुकेश, इत्यादि छात्र-छात्राएं इस प्रभात फेरी में अपना मुख्य योगदान दिया। गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के द्वारा जल ,कचरा जागरूकता अभियान चलाकर प्रखंड के लोगों में एक नई दिशा का शुभारंभ किया है । विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा इस कार्यक्रम को प्रभात फेरी के जरिए लोगों के अंदर जागरूकता फैलाकर एक नवीन संदेश देने का काम किया है और पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए इसका आयोजन करके एक अहम भागीदारी निभाई है ताकि लोगों के अंदर इसके प्रति जागरूकता लाकर दिशा निर्देश देने का काम किया है जो भविष्य में आने वाली पर्यावरण संतुलन मैं हिस्सेदारी बनेगी। इस कार्यक्रम को आयोजन करने में इको क्लब के प्रभारी शिक्षक, संतोष कुमार आनंद का सक्रिय भूमिका रही है।


जी-20 देशों के विश्व शांति दूतों के शांत सम्मेलन को संबोधित करेंगे अंतरराष्ट्रीय पीस अंबेसडर


जी-20 देशों के विश्व शांति दूतों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे अंतराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद !प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की वीरांगना बेगम हजरत महल को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा भारतीय शिष्टमंडल! नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन जो 7 oct से 9 oct तक आयोजित होने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वी जन्म शताब्दी सह अंतर्राष्ट्रीय दूतों के G20 राष्ट्रों के सम्मेलन में बेतिया पश्चिम चंपारण से भारत का प्रतिनिधित्व सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा इस ऐतिहासिक अंतराष्ट्रीय समारोह में डॉ0 एजाज अहमद सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह रिसर्च फेलो, इतिहास विभाग, बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, शाहनवाज अली शोधार्थी इतिहास विभाग, बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेस्डर नीरज गुप्ता इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार मैअपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे! इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्व के 160 देशों से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेसडर, गांधीवादी चिंतक एवं विचारक अपने राष्ट्र का प्रतिनिधि करेंगे! इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि बेतिया पश्चिम चंपारण की ऐतिहासिक "सत्याग्रह स्मृति ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं राज इंटर कॉलेज" का 100 वर्ष पुराना तैल चित्र गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष लाल बहादुर राणा एवं मुख्य अतिथि को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भेंट किया जाएगा! साथ इस अंतराष्ट्रीय मंच से चंपारण सत्याग्रह एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की यादों को जीवंत किया जाएगा ! ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 22 अप्रैल 1917 से 24 जनवरी 1918 तक निरंतर सत्याग्रह कार्यालय का संचालन करते रहे !ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला में 16 जुलाई 1917 एवं 17 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक राज स्कूल के प्रांगण में 10,000 से अधिक किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चंपारण जांच कमेटी के समक्ष अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध अपना दर्ज कराया था !इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेपाली नागरिकों के अतुल्य योगदान को याद करते हुए भारतीय शिष्टमंडल सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा काठमांडू नेपाल स्थित प्रथम स्वतंत्रा संग्राम1857 की वीरांगना बेगम हजरत महल को उनकी मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा! इस अंतराष्ट्रीय मंच पर विश्व शांति, सामाजिक सौहार्द, आपसी प्रेम, सत्य और अहिंसा ,दक्षिण एशिया में स्थाई शांति, सामाजिक कुरीतियों से से मुक्ति, कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने के प्लास्टिक मुक्त विश्व, बाल दास्तां एवं स्वच्छता संकल्प लिया जाएगा !इस ऐतिहासिक अवसर पर अंतराष्ट्रीय घोषणा पत्र जी-20 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर कर राष्ट्रों में गांधीजी के मूल्यों व आदर्शों को लागू करने के लिए जागरण के लिए किया जाएगा ! जी-20 देशों के विश्वविद्यालय एवं स्कूलों में गांधी विचार विभाग की स्थापना करने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो व मूल्यों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात रखी जाएगी


आग से झुलसी महिला गंभीर


स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतिमा देवी नामक महिला जिसकी आयु 20 साल बताई गई है, घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर से उसके कपड़े में आग पकड़ ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गई पीड़िता के द्वारा हल्ला करने पर परिजनों ने उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर किस की स्थिति को देखते हुए अच्छे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया अस्पताल अधीक्षक को डॉ श्रीकांत दुबे ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता की स्थिति दयनीय है और शरीर का बहुत सा भाग बुरी तरह जल गया है जिसका इलाज यहां संभव नहीं हो सकेगा इसीलिए पीड़िता के परिजनों को पटना रेफर करने की बात कही गई है।


सांप काटने से महिला की मौत


एक महिला को सांप काटने से अचेत अवस्था में आ जाने के कारण स्थानीय एमजेके अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई , मृतिका चनपटिया थाना क्षेत्र के भैसाही निवासी गोदावरी देवी जिसकी आयु 30 वर्ष बताई गई हैं, इस के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि गोदावरी देवी घर में सफाई का काम कर रही थी तो उसी समय एक विषैले सांप ने काट लिया अचेत अवस्था में बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया।


साइबर अपराधियों ने एटीएम से उड़ाए ७७.५० हजार


स्थानीय थाना क्षेत्र के नुनियार मोहल्ला के निवासी सुनील कुमार वर्मा के बैंक खाता से ₹77500 की निकासी एटीएम के क्लोन के द्वारा कर लिया गया है। सुनील कुमार भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के खाता धारक हैं, मामले में सुनील ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि सुनील से मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस को दिया आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनका एटीएम कार्ड का क्लोन कर अलग-अलग तिथियों को कई बाद में ₹77500 की निकासी कर दिया है ,28 अगस्त को 37500/- तीन दिन बाद 1 अगस्त को निकाली गई है, मैसेज नहीं आया है,कुछ दिन के बाद उनके खाता से एक सौ की कटौती हुई ह ,इस तरह की घटना शहर के सभी में ए टीमों से निकालने की सूचना प्राप्त हो रही है मगर पुलिस है कि मूकदर्शक बनी हुई है और ग्राहक को परेशान हो रहे हैं ।बैंक अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साध लेते हैं जिससे ग्राहकों को कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पाती है जिससे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने समय काफी कठिनाइयां हो रही है।


माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों का निपटारा में तेजी लाने का दिया आदेश


माननीय उच्च न्यायालय में जिला से संबंधित वादों के निपटारे के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यालय एवं विभागाध्यक्षों को आदेश निर्गत किया है कि माननीय उच्च न्यायालय में प्रति शपथ पत्र व कारण पूछा दाखिल करने के लिए लंबित वादों की बारी-बारी से सभी कार्यालयों की समीक्षा की, डीएम ने संचिका में अंकित तथ्यों को अनुरूप ही तथ्य विवर्णी सम्मिलित करने का निर्देश दिया और कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाई जाए, समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को बताया कि विधि शाखा द्वारा विकसित ऐप के माध्यम से याचिका की प्रति डाउनलोड करने के साथ-साथ ओथ संख्या जिसमें अपडेट किया जाए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षात्मक बैठक में विधि शाखा के चंदन कुमार, समाहरणालय अवस्थित सभी कार्यालयों, शाखाओं के कार्यालय प्रधान, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मौजूद थे