बेतिया(प.चं.) :: हज यात्रा 2020पर जाने वाले यात्रियों का ऑनलाइन आवेदन होगा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। हज यात्रा 2020 पर जाने वाले हज यात्रियों का आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हज 2020की तैयारियों की शुरुआत करते हुए इस बार सभी आवेदन ऑनलाइन होगी ,हज के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक जमा किए जाएंगे ,उन्होंने आगे बताया कि सरकार हज 2020 पूरी तरह डिजिटल बनाने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाता को आगे बताया कि हज की तैयारी की समीक्षा के साथ अगले साल होने वाले हज की तैयारियों का जायजा लिया, इससे जुड़े अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि इस साल हज सफल रहा है ,सरकार और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी।
इस वर्ष हज 2020 पर जाने वाले यात्रियों के लिए देश में 21 जगहों से हज उड़ान भरी जाएगी तथा इस बार हज यात्रियों में 48% महिलाएं भी जाएंगी, बिना किसी मेहरम के हज करने के लिए महिलाओं को छु्ट मिलेगी, अभी हज्ज 2020 में जो महिला बिना किसी मेहरम के हज के लिए आवेदन करेंगे उन्हें बिना किसी लॉटरी के आवेदन स्वीकार किया जाएगा।